दुर्घटना देहरादून राज्य समाचार

श्रीनगर में जंगल की आग से झुलसी महिला, दो अस्पतालों में भटकने के बाद दून में किया भर्ती

 

श्रीनगर में जंगल की आग से झुलसी महिला, दो अस्पतालों में भटकने के बाद दून में किया भर्तीमहिला घर के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई थी। इसी दौरान थोड़ी दूर पर जंगल में आग लगी हुई थी, तभी तेज हवा चली और महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई।जंगल की आग में जलकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

 

वह घर के पास जंगल में चारापत्ती लेने गई थी तभी तेज हवा चली और महिला आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोग उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट लेकर पहुंचे। महिला करीब 85 प्रतिशत झुलस गई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया। मगर यहां बेड न मिलने पर परिजन उन्हें देहरादून ले गए और यहां भर्ती किया गया। गांव दूर होने के कारण घटना की जानकारी का दो दिन बाद पता चला।ब्लॉक कीर्तिनगर की ग्राम पंचायत मणजूली की ग्राम प्रधान रेखा देवी व अमरजीत सिंह ने बताया कि बीते सात मई को कांति देवी (62 वर्ष) पत्नी विजय सिंह घर के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई थी। इसी दौरान जंगल थोड़ी दूर पर आग लगी हुई थी तभी तेज हवा चली और महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे।रेखा देवी ने बताया कि महिला को परिजन और ग्रामीण बेस अस्पताल श्रीकोट लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि महिला करीब 85 प्रतिशत झुलस गई है। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

बेड नहीं मिला तो उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। वहीं ग्राम प्रधान सहित परिजनों ने वन विभाग से महिला के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

Related posts

हल्द्वानी : बार-बार शराब पीकर कालेज पहुंचते थे प्रोफेसर, अन्य डिग्री कालेज में किया अटैच

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू ।

Dharmpal Singh Rawat

Dehradun News: 11 Youth Ran Away From Drug De-addiction Center – देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर भागे 11 युवक पहुंचे घर, 12वें से हुआ संपर्क

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment