अंतरराष्ट्रीय समाचार

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस”: हर ग्राम योग-हर वार्ड योग”।

देहरादून 20 जून 2023,

9 वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस वर्ष के आयोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा “हर ग्राम योग-हर वार्ड योग” थीम निर्धारित की गई है थीम आधारित आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने समस्त विभागयाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून, ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, हर्बटपुर सेलाकुई को निर्देशित किया कि जनपद में अपने-अपने स्तर से प्रत्येक नगर निकाय के वार्डों एवं समस्त ग्राम सभाओं एवं नागर निकाय में योगाभ्यास किया जाए।

राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विकासपरक योजनाओं से संबंधित विकास पुस्तिकाओं का वितरण भी किया जाए। प्रत्येक जनपद में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जागेश्वरधाम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा जाए। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त जनपदों के आम जनमानस को मुख्यमंत्री जी के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

 

Related posts

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने पर आठ यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

Dharmpal Singh Rawat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मालीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया।

Dharmpal Singh Rawat

हमास ने इजराइल में हजारों रॉकेट दागे:जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment