क्राइम समाचार

अवैध खनन के परिवहन पर एक लाख पचास हजार से अधिक धनराशि की चालान किया गया।

देहरादून 04 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा रात्रि को विकासनगर के आस-पास अवैध खनन के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 डम्पर अवैध खनन का परिवहन करते हुए पकड़े गए। इनमें क्षमता से अधिक सामग्री लदे होने पर तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। जिन पर करीब एक लाख पचास हजार से अधिक धनराशि की चालान की कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी, जिसके लिए समस्त उप जिलाधिकारियों एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन, की सूचनाओं/शिकायतों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए निरंतर कार्यवाही करें।

छापामारी अभियान में जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा तहसीलदार विकासनगर सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

जिला प्रशासन देहरादून ने जनपद में अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की है।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में GST की ऐसी सबसे बड़ी कार्यवाही

Dharmpal Singh Rawat

अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment