राष्ट्रीय समाचार

आतंकियों के हमले में असम राइफल्स के सीओ, उनके बेटे पत्नी समेत 7 लोग शहीद, सर्च आपरेशन जारी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हमले की निंदा ।

देहरादून 13 नवंबर 2021,

मणिपुर में आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया है. हमले में असम राइफल्स के सीओ, उनके बेटे पत्नी समेत 7 लोग शहीद हो गये। सूचना के मुताबिक मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में असम राइफल्स की 46 वीं बटालियन का काफिला गुजर रहा था. इस काफिले को 46 AR के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी लीड कर रहे थे।

आतंकियों ने सुबह साढ़े 10 बजे घात लगाकर उनके काफिले पर हमला कर दिया। हमले में सीओ विप्लव त्रिपाठी, उनके बेटे, पत्नी 4 जवान शहीद हो गए। घटना के बाद सुरक्षाबल इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “मैं उन सैनिकों परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

Related posts

उत्तराखंड: चीन-नेपाल बॉर्डर पर अब होगी बिजली की चमक

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री ने ‘रामनवमी’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री मोदी ने कोच्चि में भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र-सेवा में समर्पित किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment