राज्य समाचार

उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में बिशु मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।

देहरादून 15 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में बिशु मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मेला धर्म, आस्था के साथ ही लोक संस्कृति के संवर्धन से जुड़ा है। रवांई और जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति अपने आप में एक विशेष संस्कृति का परिचायक है।

उन्होंने पुरोला विकासखंड स्थित स्व. बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सा अस्पताल के रूप में उच्चीकृत करने और विकासखंड नौगांव स्थित बर्नीगार्ड में नए सत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि मोरी-नेटवाड़-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग को यथोचित योजना में शामिल कर बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विशु मेला समिति (जखोल) के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत मौजूद रहे।

Related posts

सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से करी मुलाकात

आगामी मानसून की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने देहरादून कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई है।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड : भारी वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, SDRF टीमें चला रही राहत एवं बचाव अभियान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment