उत्तराखंड तथ्य

उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड’ झांकी को पुरस्कृत किया गया।

देहरादून 31 जनवरी 2023,

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस-2023 की परेड में प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड’ झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान भी उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों, सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों और झांकी के कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि देश-विदेश के लोग मानसखण्ड के साथ ही उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Dharmpal Singh Rawat

अवधेशानंद जी महाराज के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित श्रीमती शोभा त्रिपाठी की औपन्यासिक कृति-“तप और तपस्या” का लोकार्पण किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ॠषिकेश स्थित योग नगरी रेलवे स्टेशन परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लगभग नौ लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक एल्कलाइन “माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ” का लोकार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment