राजनीतिक

कांग्रेस पार्टी मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी पर 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी।

देहरादून 31 जुलाई 2022,

दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस एलपीजी कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

कांग्रेस ने इन मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी पर 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार करते हुए अपने सांसदों और कार्य समिति को धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

मोदी सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाए जाने पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय सीबीआई पुलिस जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किए जाने, देश में बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में पार्टी के सांसद , “चलो राष्ट्रपति भवन” कार्यक्रम के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। और 5 अगस्त को ही “पीएम हाउस घेराव” में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस नेता महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशभर के जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

 

 

Related posts

Double engine government has Crushed the dreams of the youth of Uttrakhand: Congress spokesperson Maharshi.

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी:राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम धामी ने इस मुद्दे पर करी बात 

Leave a Comment