राज्य समाचार

गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

देहरादून 21 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड: सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर साहेब जी का चित्र भेंट किया।

सिख समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि , गुरु तेग बहादुर जी वीरता और साहस के प्रतीक थे। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बलिदान दिया। उन्होंने समाज को धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ निर्भयता से जीवन जीने का मंत्र दिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक महामंत्री संगठन अजय अजेन्द्र, विधायक श्री खजानदास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा समेत के प्रदेश के अन्य सम्मानित जन उपस्थित थे।

Related posts

CBI ने इस विभाग के कार्मिकों का ब्योरा मांगा, जानिए मामला

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: धामी सरकार में 11 और नेताओं को दायित्वों की सौगात

Dharmpal Singh Rawat

निकाय चुनाव से पहले सात छावनियों के सिविल क्षेत्र नगर निकायों में शामिल करने की कवायद तेज

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment