अंतरराष्ट्रीय समाचार

ताइवान भूकंप के भीषण झटकों से थर्राया: भूकंप की तीव्रता 7.2 ।

देहरादून 18 सितंबर 2022,

दिल्ली: ताइवान भूकंप के भीषण झटकों से थर्रा गया है। जानकारी के अनुसार ताइवान में रविवार को रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप में ताइवान ने दो तीव्र भूकंपों का सामना किया है। शनिवार को ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ताइवान में रात लगभग 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ताइवान के तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केन्द्र था।। स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं दी थी।

ताइवान भूकंप के जोन में है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। गौरतलब है कि जब तक भूकंप 7.0 तीव्रता से अधिक शक्तिशाली न हो, द्वीप सूनामी की चेतावनी जारी नहीं करता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ताइवान रविवार सुबह आए भूकंप के हुए नुकसान का आंकलन करते हुए इस श्रेणी में रख सकता है।

 

Related posts

यूक्रेनी सैनिक ने पुल के साथ खुद को भी धमाके में उड़ाकर दी शहादत।

Dharmpal Singh Rawat

थॉमस कप विजेता भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये के पुरस्कार देने की केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा ।

Dharmpal Singh Rawat

स्व. सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए जनसहभागिता को जरूरी बताया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment