Uncategorized देहरादून मौसम राज्य समाचार

देहरादून: नदी के रास्ते में फँसी बस, यात्रियों में मचा हाहाकार 

देहरादून: नदी के रास्ते में फँसी बस, यात्रियों में मचा हाहाकार

Dehradun: Bus stuck in the way of the river, there was hue and cry among the passengers.

 

उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है

 

वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है

 

ये मामला देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव का है

 

जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है

बस में सैकड़ों यात्री सवार थे

 

तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है

जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में 1 बस फंस गई

 

और इसमें बैठे सैकड़ों यात्रियों में हाहाकार मच गया

 

यात्रियों खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए

छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे

 

अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई

Related posts

सड़कों का रख रखाव प्राथमिकता से हो,राज्य की अधिकांश सड़कों की स्थिति चिंताजनक है: महाराज

अस्पताल में भर्ती विधायक देशराज कर्णवाल से मिलने पहुंचे सीएम

दुखद: जिंदा जल गए चार लोग, जलने से हुई मौके पर ही मौत

Leave a Comment