राज्य समाचार

देहरादून में गुरुवार से रजिस्ट्रियां सामान्य तरीके से होंगी,वकीलों को रहेगा विकल्प

देहरादून में 3 दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है, गुरुवार से अब नए और पुराने दोनों नियम पर होंगी रजिस्ट्रियां। बता दें कि डीएम ने जमीनों की खरीद-फरोख्त के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए देहरादून में नए नियमों को जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए अनिवार्य किया था, नियमों को रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर में अपलोड करने में जटिलता होने के कारण वकीलों ने हड़ताल कर दी थी। देहरादून में तीन दिन से विवाह और जमीनों की रजिस्ट्री बंद थी। वकीलों के आंदोलन के चलते प्रशासन को झुकना पड़ा। बुधवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा और सचिव राजवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वकीलों का प्रति मंडल डीएम सोनिका से मिला, वकीलों ने नए नियमों की जटिलता को डीएम के सामने रखा। जहां पर प्रशासन को झुकना पड़ा और डीएम ने आदेश किए कि नए और पुराने दोनों नियम पर वकीलों को रजिस्ट्री करने का विकल्प रहेगा। इसके बाद वकीलों ने आंदोलन वापस ले लिया और डीएम ने बताया गुरुवार से सामान्य तरीके से रजिस्ट्री होंगी।

Related posts

शिक्षा विभाग में फिर हुए बंपर तबादले, देखिए आदेश

526 करोड़ रूपये से प्रदेश के 4 जिलों में बनेगे दो सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ₹

विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर से हुई मारपीट, वर्दी भी फाड़ी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment