खेल समाचार

मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय पीसेट टेस्ट परीक्षण कार्यशाला।

देहरादून 28 जुलाई 2022,

प्रभारी जिला कीड़ा अधिकारी देहरादून ने बताया कि ” मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना ” के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं चयन में पारदर्शिता व एकरूपता बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद देहरादून में मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय पीसेट टेस्ट परीक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यक्रम का आयोजन पवेलियन ग्राउंड , देहरादून में दिनांक 29 जुलाई, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। जिसमें खेल विभाग के अधिकारी, सहायक प्रशिक्षक कॉन्ट्रेक्ट प्रशिक्षक एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनरों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी सरकारी एवं गैर सरकारी सभी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्रायें प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को सरकार द्वारा रू0 1500.00 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

 

Related posts

क्रोएशिया ने तोड़ा ब्राजील का सपना, पेनल्टी में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

Dharmpal Singh Rawat

कामन वेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन भारत ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।

Dharmpal Singh Rawat

टी20 विश्व कप: भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment