राज्य समाचार

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को होली पर कानून व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

देहरादून 03 मार्च 2023,

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गृह व पुलिस विभाग को होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी के निर्देश दिए ।

उन्होने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न होने पाए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उल्लास और उमंग का यह पर्व देवभूमि उत्तराखण्ड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, यह परम्परा आगे भी बनाए रखनी है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आईपीएस उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील का भ्रमण किया

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

Dharmpal Singh Rawat

“अतिक्रमणमुक्त अभियान” के तहत, शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment