उत्तराखंड तथ्य

सुरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव नियुक्त।

देहरादून 14 अगस्त 2022,

स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसआईटी अब तक लगभग सोलह संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक मामले के सूत्रधार एसएसआईटी की गिरफ्त में हैं। इस प्रकरण के चलते नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उत्तराखंड शासन ने इस प्रकरण में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी को चयन आयोग से हटाकर मूल विभाग में भेज दिया है।

उत्तराखंड शासन ने सचिव संतोष बड़ोनी के स्थान पर उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया है।

सचिव शैलेश बगोली ने पत्र में कहा है कि, संतोष बडोनी को तत्काल प्रभाव से पद से अवमुक्त करते हुए सुरेन्द्र सिंह रावत को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है।

 

 

Related posts

“पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान”

Dharmpal Singh Rawat

पेंशनर बचत संबंधी सूचना एक सप्ताह के भीतर कोषागार में उपलब्ध कराएं।

Dharmpal Singh Rawat

जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें:जिलाधिकारी सोनिका।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment