अर्थ जगत

सेंसेक्स ने 63303.01 अंक के स्तर पर पहुंचा।

देहरादून 30 नवंबर 2022,

दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में निरन्तर बंपर उछाल आ रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में बंपर उछाल आया और यह नए शिखर पर पहुंच गया।

पहली बार सेंसेक्स की क्लोजिंग 63000 अंक के पार हुई तो वहीं निफ्टी भी 19 हजार अंक के करीब पहुंच गया।

सेंसेक्स ने 63303.01 अंक के स्तर पर पहुंचा, जो इंडेक्स के अब तक का उच्चतम स्तर है। निफ्टी भी 18,820 अंक के स्तर तक पहुंचा।

डालर के मुकाबले रुपया भी मजबूत: डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया की स्थिति मजबूत हुई है। बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 81.39 के स्तर पर बंद हुआ। ज्ञातव्य हो कि, अमेरिकी मुद्रा डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को चार पैसे की गिरावट के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Related posts

जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने के फलस्वरूप टमाटर की दरों में काफी कमी।

Dharmpal Singh Rawat

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये की वृद्धि।

Dharmpal Singh Rawat

The rupee reached its all-time low of Rs 83.61 against the dollar.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment