Uncategorized

स्वच्छ वातावरण के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा :पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

देहरादून 28 सितंबर 2021 ,

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और देहरादून कैंट के संयुक्त तत्वाधान में बीरपुर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो हमें पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास एक पौधा अवश्य लगाए।

श्री युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा आज हम सभी के लिए चुनौती है। हमें अपने जिंदगी में एक पेड़ लगाना और उसकी देखभाल करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर कैंट सीईओ तनु जैन, कर्नल अश्विनी पुंडीर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन), ले. कर्नल दीपक खंडूरी निदेशक पर्यटन (अस्थापना), श्रीमती पूनम चंद अपर निदेशक पर्यटन, श्री योगेंद्र कुमार गंगवार उपनिदेशक पर्यटन समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन।

Dharmpal Singh Rawat

महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को प्रधानमंत्री ने याद किया।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर उठाए सवाल ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment