राज्य समाचार

स्वामी श्रद्धानन्द जी ने अपना जीवन स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून 30 मार्च 2023,

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के 113वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कुल 255 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्रदान की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के अथक प्रयासों और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज सम्पूर्ण भारत आंतरिक रूप से जहां एक ओर अपने आपको सुरक्षित अनुभव करता है, वहीं दूसरी ओर अपने आपको पहले से अधिक संगठित एवं आत्मविश्वास से भरा हुआ अनुभव करता है।

उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द जी ऐसे संन्यासी थे, जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया। वह उन महान राष्ट्रभक्त सन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया था।

गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड आगमन पर हरिद्वार में स्वागत किया। इस अवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत समेत सांसद एवं विधायकगण मौजूद रहे।

Related posts

तीन कोविड वैक्सीनेशन ब्लॉक प्रभारियों को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस 

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की 17 प्रजातियों के 4000 बल्ब के रोपण कार्यक्रम

Dharmpal Singh Rawat

मनमाना किराया वसूलने पर आटो चालकों का किया चालान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment